FAQs Detail

प्रश्न:

मेरी परिवारिक पृष्ठभूमि ग्रामीण है और आर्थिक स्थिति की अच्छी नहीं है। क्या ऐसे में सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी की जा सकती है? कुछ लोग सलाह देते है कि पहले कुछ छोटी परीक्षाओं (SSC, PCS आदि) की तैयारी कर के नौकरी लेनी चाहिए और इसके बाद सिविल सेवा की तैयारी करना चाहिए?

उत्तर:

  • आपकी पारिवारिक पृष्ठभूमि का सिविल सेवा परीक्षा में सफलता से कोई सीधा संबंध नहीं है ऐसे अनेक ग्रामीण पृष्ठभूमि और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थी है जो प्रत्येक वर्ष इस परीक्षा में सफल होते है।
  • लेकिन इसके साथ ही साथ यह भी सच है कि आपकी पारिवारिक और वित्तीय पृष्ठभूमि आपके व्यक्तित्व, सोच और विश्वास को जरूर प्रभावित करती है।
  • अक्सर हमारे विपरीत हालात हमारे सामने दो विकल्प रखती है पहला या तो हम अपनी पारिस्थितियों में कुशल प्रबंधक बनकर उभरे, धैर्य रखे और दबावपूर्ण स्थिति में सकारात्मक मनोबल बनाये रखे रहे।
  • हालांकि ऐसी भी परिस्थितियां आती है, जब हालात हमें थोड़ा लाचार बना देती है और हमारा आत्मविश्वास इतना कमजोर होने लगता है कि परीक्षा के लिए जरूरी ऊर्जा और एकाग्रता ही हमारे पास नहीं रह जाती।
  • इसलिए आपको अपनी परिस्थितियों के साथ अपनी क्षमताओं का निष्पक्ष मूल्यांकन करना चाहिए।
  • यदि इसके बाद आप सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी का फैसला करते हैं, तो आपमें दोहरा भाव या दुविधा नहीं होनी चाहिए।
  • यदि अपने एक निर्णय ले लिया है तो उस उसे सही साबित करना है। लेकिन यदि आपके उत्तरदायित्व अत्यधिक हैं और तैयारी के लिए आवश्यक न्यूनतम संसाधन और परिस्थितियां नहीं है, तो आप अन्य परीक्षाओं व विकल्पों के बारे में सोच सकते है।
  • एक बार कहीं स्थिरता आ जाये तो सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर सकते है।